जबलपुर में तेज रफ़्तार कार ने एक्टिवा सवारों को मारी जोरदार टक्कर

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर में तेज रफ़्तार कार ने एक्टिवा सवारों को मारी जोरदार टक्कर


जबलपुर, 4 अगस्त (हि.स.)। यादव कॉलोनी चौकी अंतर्गत कछपुरा ब्रिज पर एक तेज रफ्तार कार ने एक एक्टिवा सवार दो लोगों को टक्कर मार दी जिससे वे घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार इतनी तेज थी की टक्कर के बाद कार दो चक्कर घूम गई। इस घटना में एक्टिवा सवार एक व्यक्ति की हालत गंभीर है जिसे 108 की मदद से मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। वहीं टक्कर मार कर भाग रहे कर चालक को लोगों ने दबोच लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की कार के अंदर बैठे लोग संभवतः नशे में थे जो की गाड़ी को तेज रफ्तार से चला रहे थे। मौके पर पहुंची यादव कॉलोनी चौकी पुलिस ने कार चला रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया है, एवं घायल को उपचार हेतु मेडिकल पहुंचाया। पिछले कई दिनों से कछपुरा ब्रिज नशेड़ी वाहन चालकों के लिए रफ्तार का साधन बन गया है। वहीं इन नशेड़ियों के चलते आम लोगों की जान सांसत में है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story