मंदसौर: खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, छ: संस्थानों से लिए सेम्पल
मंदसौर, 8 जून (हि.स.)। गर्मी के मौसम में ध्यान रखते हुए, खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को कार्यवाही के दौरान मंदसौर के छह संस्थानों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये हैं। जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस जामोद ने बताया कि शनिवार को कार्यवाही के दौरान मंदसौर के शिव शक्ति गजक एवं मटका कुल्फी से रबडी कुल्फी, कृष्णा हिंग कचैरी सेन्टर समोसे का मसाला, फैमस उज्जैन की कुल्फी सेन्टर से बादाम शेख, शंकर मसाला डोसा सेन्टर से सांभर एवं मनपसंद किराना एवं ट्रेडर्स से सरसों का तेल के नमुने लिये गये हैं।
सभी खाद्य नमुनों को गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल भेजे गये है जहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान सभी संस्थानो को अपने यहां साफ सफाई रखने एवं पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देष दिये गये।
हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।