अनूपपुर: अवैध उर्वरक एवं यूरिया भंडारण पर ग्रमीण किराना व्यवसायी के विरूद्ध कार्यवाही

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: अवैध उर्वरक एवं यूरिया भंडारण पर ग्रमीण किराना व्यवसायी के विरूद्ध कार्यवाही


अनूपपुर, 5 अक्टूबर (हि.स.)। उर्वरक एवं यूरिया का अवैध भंडारण करने वाले ग्रमीण दुकानदारों पर थाना रामनगर पुलिस ने शनिवार को 21 उर्वरक एवं यूरिया कुल वजन 995 किलोग्राम ,कीमती करीब 13437 रुपये को जप्त कर कार्यवाही की हैं।

थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अमर वर्मा ने बताया कि मुखबिर सूचना मिली कि संजीव गुप्ता निवासी ग्राम चुकान अपने बरतराई स्थित किराना दुकान में उर्वरक एवं यूरिया बोरी अवैध रूप से भंडारण कर रखा हैं। सूचना पर पुलिस ने संजीव कुमार गुप्ता की किराना दुकान में छापा की कार्यवाही करने पर दुकान के अंदर बने कमरे में डीएपी उन्नत खाद एनपीके की 10 बोरी उर्वरक (प्रत्येक में 50 Kg.) एवं यूरिया खाद की 11 बोरी( प्रत्येक में 45 Kg.) कुल 21 उर्वरक एवं यूरिया कुल वजन 995 किलोग्राम ,कीमती करीब 13437 रुपए के मिलने पर उर्वरक एवं खाद की खरीद-बिक्री के संबंध में वैध दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। जिस पर पुलिस उन्नत उर्वरक खाद एवं यूरिया खाद चोरी के संदेह पर 34 वर्षीय संजीव कुमार गुप्ता पुत्र गेंदलाल गुप्ता, निवासी ग्राम चुकान थाना भालूमाडा से खाद एवं यूरिया को जप्त करते हुए अपराध धारा 106 बीएनएसएस मामला पंजीबद्ध किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story