इंदौरः अग्निशमन सुरक्षा को लेकर राऊ क्षेत्र में कार्रवाई
इन्दौर, 12 जून (हि.स.)। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर बुधवार को एसडीएम विनोद राठौर द्वारा राऊ क्षेत्र में ग्राम पिगडंबर स्थित नेफ्को एग्रो इंडिया लिमिटेड कंपनी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में मौके पर अग्निशमन यंत्र लगे हुए नहीं पाए गए। साथ ही उत्पाद के भंडारण की व्यवस्था तय मानको के अनुरूप नहीं पाई गई, वितरण का रिकॉर्ड भी नही था। कामगारों के लिए कोई सुरक्षा उपाय नहीं पाए गए।
इसके पश्चात में कृषि विभाग से सहायक संचालक, एसडीओ तोमर व कृषि विभाग इंदौर की टीम को मौके पर बुलाया गया। उनके द्वारा मौके पर पाई गई अनियमिताओं का पंचनामा बनाया गया एवं खाद उर्वरक के तीन सैंपल लिए गए। कमियों के सुधार करने के लिए 07 दिन का समय दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।