इंदौरः होटल-ढाबों और अवैध रूप से मदिरापान कराने और करने वालों पर कार्यवाही
- 50 प्रकरण पंजीबद्ध कर 50 आरोपित गिरफ्तार, लगभग 93 लीटर विदेशी मदिरा और 8 लीटर देशी मदिरा जप्त
इंदौर, 17 दिसंबर (हि.स.)। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी आदेश एवं सहायक आबकारी आयुक्त मनीष सिंह के निर्देश में आबकारी विभाग द्वारा अवैध रूप से मदिरापान कराने और करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में आबकारी विभाग के अमले द्वारा शनिवार की रात्रि को होटल , ढाबों , अवैध रूप से मदिरापान कराने और करने वालों पर कार्यवाही की गई।
इस दौरान जिले में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कुल 50 प्रकरण पंजीबद्ध कर 50 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। लगभग 93 लीटर विदेशी मदिरा और 8 लीटर देशी मदिरा जप्त की गई। विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।