इंदौरः एसीएस वर्णवाल की कार को ट्रक ने मारी टक्कर

इंदौरः एसीएस वर्णवाल की कार को ट्रक ने मारी टक्कर
WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः एसीएस वर्णवाल की कार को ट्रक ने मारी टक्कर


इंदौर, 21 फरवरी (हि.स.)। शहर के ग्रामीण अंचल के भ्रमण पर आए कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) अशोक वर्णवाल की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में वर्णवाल बाल-बाल बच गए। उनके चालक ने राजेंद्र नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। एसीएस वर्णवाल बुधवार को किसानों से चर्चा करने और खेतों का दौरा करने आए थे।

एसीपी रुबिना मिजवानी ने बताया कि घटना चोइथराम सब्जी मंडी की है। ट्रक भंवरकुआं चौराहे की तरफ से आ रहा था। चौराहे पर गोल घूमने के दौरान एसीएस की शासकीय कार (एमपी 02 एवी 7905) से ट्रक टकरा गया। एसीएस के चालक ज्ञानसिंह (भोपाल) ने कार संभाल ली। सूचना मिलते ही राजेंद्र नगर और यातायात पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक प्रकाश को हिरासत में ले लिया। एसीपी के मुताबिक, ज्ञानसिंह की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज की गई है।

एसीएस वर्णवाल और कलेक्टर सिंह पहुंचे किसानों के खेतों में, खेती के नवाचारों को देखा

अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल तथा कलेक्टर आशीष सिंह बुधवार को किसानों के खेतों में पहुंचे। उन्होंने किसानों द्वारा आधुनिक खेती के तहत किये जा रहे हैं नवाचारों को देखा।

एसीएस वर्णवाल तथा कलेक्टर सिंह धार रोड पर स्थित ग्राम माचल पहुंचे। उन्होंने प्रगतिशील किसान गजानन खादीवाला के खेत पर पहुंच कर गेहूं की नवीन किस्मों की खेती को देखा। किसानों से चर्चा कर उन्होंने नवीन किस्म के बारे में जानकारी ली। उसके उत्पादन और उत्पादकता के बारे में पता किया। बताया गया कि गेहूं की नवीन किस्मों की बुवाई से किसानों को बेहद फायदा है। कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त होता है। वर्णवाल ने वहां मौजूद कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह गेहूं की नवीन किस्मों की बोवनी को प्रोत्साहित करें। यह प्रयास करें कि किसान अधिक से अधिक नयी किस्मों की बोवनी करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि किसानों को नवीनतम जानकारी साझा करने के लिए खेतों का भ्रमण भी कराया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story