मंदसौर: आचार्यश्री का केशलोच समारोह सम्पन्न

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: आचार्यश्री का केशलोच समारोह सम्पन्न


मन्दसौर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। दिगम्बर जैनमुनि 108 श्री सुखसागरजी महाराज, मुनि 108 श्री शुद्धसागरजी महाराज का केशलोच संत निवास मंदसौर नगर के ‘‘सन्मति कुंज’’ नाकोड़ा नगर में शुक्रवार को ब्रह्मचारी विनय भैया ने करवाया।

डॉ. एस.एम. जैन ने बताया कि दिगम्बर जैन समाज में केशलोचन साधु का सबसे बड़ा तप है जो अपने शरीर से ममत्व को त्यागने का प्रतीक है। जैन आगम के अनुसार दिगम्बर जैन मुनि अट्ठाईस मूल गुणों का पालन करते है उसमें एक केशलोच मूलगुण है।

प्रारंभ में चित्र अनावरण व दीप प्रज्वलन श्रावक श्रेष्ठी विजेन्द्र सेठी, राजमल गर्ग, आदिश गर्ग, महावीर दलौदा, राजकुमार बाकलीवाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के पश्चात् प्रभावना वितरित की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story