मप्रः भाजपा को वोट देने पर मुस्लिम महिला से मारपीट करने वाला आरोपित गिरफ्तार

मप्रः भाजपा को वोट देने पर मुस्लिम महिला से मारपीट करने वाला आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः भाजपा को वोट देने पर मुस्लिम महिला से मारपीट करने वाला आरोपित गिरफ्तार


- पीड़ित महिला से मिले थे मुख्यमंत्री शिवराज, कार्रवाई के निर्देश दिए थे

सीहोर, 9 दिसंबर (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने बरखेड़ा हासन निवासी समीना बी द्वारा मतदान को लेकर उसके देवर द्वारा उसके साथ की गई मारपीट की शिकायत पर तुरंत संज्ञान में लिया गया। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही पीड़ित महिला को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई गई है।

दरअसल, शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले को संज्ञान में लेकर पीड़ित महिला और उसके बच्चों को मुख्यमंत्री निवास बुलवाकर उससे मुलाकात की थी। साथ ने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा था कि 'मजबूत लोकतंत्र के लिए भाजपा को अपना मत देने पर मेरी एक बहन को उसके परिवार द्वारा प्रताड़ित करने का मामला मेरे संज्ञान में आया है। मैंने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित कर उचित कार्रवाई करने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित बहन को पूरी सुरक्षा व आर्थिक मदद भी दी जाएगी।' उन्होने कहा कि मेरी बहन, तुम किसी बात की चिंता मत करना, तुम्हारा भाई सदैव तुम्हारे साथ है।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा मतदाता के स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार के उपयोग करने तथा असम्यक प्रभाव डालने और क्षति पहुंचाने पर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 171 (सी), 123 (2) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। आपीसी की धारा 171 (सी) में निर्वाचन में या निर्वाचन के दौरान जो कोई व्यक्ति किसी व्यतिक्त के निर्वाचन अधिकार के निर्बाध प्रयोग में हस्तक्षेप करता है या असम्यक असर डालने का अपराध करने पर कार्रवाई की जाती है। इसके साथ ही अहमदपुर थाने में आरपी एक्ट की धारा 123/2 तथा 294 325 506 बी 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर कर पुलिस द्वारा आरोपित को गिरफ़तार कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि सीहोर जिले के ग्राम बरखेड़ा हासन निवासी समीना बी ने 03 दिसम्बर 2023 को स्व-विवेक से अपनी पंसद के उम्मीदवार को मतदान किया था। मतदान के पश्चात उसके देवर जावेद खॉं द्वारा उससे यह पूछा गया कि किस राजैनतिक दल को मतदान किया है। समीना बी ने अपने द्वारा किए गए मतदान के बारे बताया तो उसका देवर जावेद खां समीना द्वारा किए गए मतदान के निर्णय से नाराज होकर उसके साथ मारपीट की थी। समीना बी ने उसके साथ की गई मारपीट की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह से की थी।

समीना बी को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान

बरखेड़ा हासन निवासी समीना बी को कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा जिला रेडक्रास सोसायटी से एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। समीना बी को एक लाख रुपये का चैक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदान किया गया। उल्लेखनी है कि समीना बी के साथ उसके देवार द्वारा मतदान को लेकर मारपीट की थी, जिससे समीना को चोट पहुंची है। समीना की शिकायत पर अहमदपुर थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपित को गिरफतार कर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story