अशोकनगर: दुष्कर्म मामले में आरोपित की पत्नी समेत मां-पिता गिरफ्तार
अशोकनगर,17 अप्रैल(हि.स.)। एक दुष्कर्म के मामले में आरोपित की गिरफ्तारी के दो माह बाद अब उसकी पत्नी समेत मां और पिता को भी बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। यह मामला देहात थाना अंतर्गत घटित हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर कालोनी निवासी सौरभ शर्मा पुत्र कृष्ण गोपाल शर्मा पर एक युवती द्वारा दो माह पूर्व दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिस पर से पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की थी। उक्त मामले में पुलिस ने अब आरोपित युवक की पत्नी समेत मां-पिता को भी दुष्कर्म में सहभागी आरोपित के रूप में गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार युवती द्वारा आरोपित युवक सौरभ शर्मा पर दस माह पूर्व दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए दो माह पूर्व प्रकरण दर्ज कराया गया था। वहीं दो माह पूर्व आरोपित युवक सौरभ का अनूपबाई से विवाह हो गया। आरोपित के विवाह होने पश्चात युवती द्वारा आरोपित युवक सौरभ द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने में उसकी पत्नी अनूपबाई और मां निर्मलाबाई और पिता कृष्णगोपाल शर्मा के विरुद्ध दुष्कर्म में सहभागी बनने पर की गई रिपोर्ट पर से तीनों को गिरफ्तार किया गया है।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि आरोपित सौरभ पूर्व में जमानत लेकर जेल से बाहर आ चुका है और अब उसकी पत्नी और माता-पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।