मंदसौर: चोरी गए एक लाख से अधिक के साउंड सिस्टम के साथ आरोपी गिरफ्तार

मंदसौर: चोरी गए एक लाख से अधिक के साउंड सिस्टम के साथ आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: चोरी गए एक लाख से अधिक के साउंड सिस्टम के साथ आरोपी गिरफ्तार


मंदसौर, 29 फरवरी (हि.स.)। नारायणगढ़ पुलिस ने साउंड सिस्टम की चोरी के सिलसिले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। बिना नंबर की कार से आए चोर 15 मिनट में एक लाख से अधिक का साउंड सिस्टम चोरी कर फरार हो गए थे।

मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी ने बताया कि नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में 28 फरवरी को राज पाटीदार निवासी नारायणगढ ने शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने बताया था कि गोपाल मंदिर के पीछे उसके मकान में बने एक कमरे में रखे साउंड सिस्टम एम्पलीफायर की यूनिट जिसकी कीमत 1 लाख 4 हजार 760 रुपए है, अज्ञात बदमाश चुराकर ले गए।

पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर नारायणगढ़ थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर जांच में लगाई थी। घटना स्थल और इसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि 26 फरवरी की रात करीब 11 बजे आरोपी एक कार से आए थे और 15 मिनट में ही दरवाजे का ताला तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

करीब 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि कार गुड़भेली होते हुए पिपलियामंडी की तरफ गई है। इसके बाद पुलिस ने कार को बरामद करते हुए आरोपी घनश्याम पिता समरथ चौहान (22) निवासी पिपलिया पंथ थाना पिपलियामंडी को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में उसने बताया कि पहले वह डीजे साउंड का संचालन करता था, उसे पता था कि नारायणगढ़ के एक कमरे में साउंड यूनिट पड़ी है। उसने साथी शांतिलाल मेघवाल निवासी बरखेडा वीरपुरिया के साथ मिलकर चोरी की वारदात अंजाम दिया था। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी घनश्याम को गिरफ्तार कर चोरी गया सामान बरामद कर लिया है, जबकि उसका साथी शांतिलाल फरार है।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story