राजगढ़ः चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार, पूछताछ जारी
राजगढ़, 4 जून (हि.स.)। लीमाचैहान थाना पुलिस टीम ने श्यामगी घाटा काॅलोनी के समीप लगाए गए चैकिंग पांइट से चोरी की बाइक के साथ युवक को गिरफ्तार किया। जो बाइक के कागजात प्रस्तुत नही कर सका, पूछताछ पर उसने डेढ़ माह पूर्व खजुरियाघाटा से बाइक चोरी करना स्वीकार किया।
थाना प्रभारी अनिल राहेरिया ने मंगलवार को बताया कि 16 अप्रैल को दीपककुमार रघुवंशी ने शिकायत दर्ज की। अज्ञात बदमाश गांव से पल्सर बाइक क्रमांक एमपी 39 जेड़ई 3265 चोरी कर ले गया, जिसकी कीमत 80 हजार रुपए है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने लगाए गए चैकिंग पांइट से चोरी की बाइक के साथ अर्जुन गुर्जर को गिरफ्तार किया, जो बाइक के कागजात प्रस्तुत नही कर सका साथ ही उसने डेढ़ माह पूर्व ग्राम खजुरियाघाटा से बाइक चोरी करना स्वीकार किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी अनिल राहेरिया, एएसआई अनिल सिसोदिया, संतोष मंडलोई, प्रआर.जितेन्द्र, आर.अमित रघुवंशी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।