राजगढ़ः सेल्समेन से चिड़ियामार बंदूक से अड़ीबाजी करने वाला आरोपित गिरफ्तार

राजगढ़ः सेल्समेन से चिड़ियामार बंदूक से अड़ीबाजी करने वाला आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः सेल्समेन से चिड़ियामार बंदूक से अड़ीबाजी करने वाला आरोपित गिरफ्तार


राजगढ़, 25 मई(हि.स.)। खिलचीपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो दिन पूर्व छापीहेड़ा नाका शराब ठेका के सेल्समेन से चिड़ियामार बंदूक के दम पर अड़ीबाजी करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से जिला जेल दाखिल किया गया।

थानाप्रभारी रघुवीरसिंह धाकड़ ने शनिवार को बताया कि 23 मई को छापीहेड़ा नाका स्थित शराब ठेका के सेल्समेन ओमप्रकाश (27) पुत्र सत्येन्द्रसिंह राजपूत निवासी तरारी कोंच जिला गया बिहार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 22 मई की रात एक व्यक्ति शराब ठेका पर आया, जिसने एमडी व्हिस्की ली और पैसे मांगने पर गालियां देते हुए रुपये देने से मना करने लगा साथ ही जितेन्द्रसिंह नाम बताते हुए वह चिड़ियामार बंदूक से धमकाने लगा। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 327, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने आरोपित जितेन्द्र (26)पुत्र बालूसिंह वर्मा निवासी कहारखेड़ा थाना जीरापुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story