राजगढ़ः नाबालिग बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपित गिरफ्तार

राजगढ़ः नाबालिग बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः नाबालिग बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपित गिरफ्तार


राजगढ़, 10 अप्रैल(हि.स.)। नरसिंहगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन माह पूर्व नाबालिग बालिका का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित को कुरावर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पीड़ित के कथनों के आधार पर अतिरिक्त धाराओं में इजाफा कर आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल दाखिल किया गया।

थाना प्रभारी शिवराजसिंह चौहान ने बुधवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दो फरवरी को बरखेड़ा अमरदास निवासी बालिका के परिजनों की रिपोर्ट पर संदेही के खिलाफ धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक ने आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर तीन हजार का इनाम घोषित किया। विवेचना के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कुरावर क्षेत्र से आरोपित लक्की उर्फ लक्ष्मीचंद मीना निवासी कांकरियामीना को गिरफ्तार किया और उसके चंगुल से पीड़ित को मुक्त वनस्टाॅप सेंटर भेजा। पुलिस ने पीड़ित के कथनों के आधार पर आरोपित के खिलाफ धारा 366, 376, 376(2)एन, 3/4, 5 एल/6 पाॅक्सो एक्ट के तहत इजाफा कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल दाखिल किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story