राजगढ़ः देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
राजगढ़, 26 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के सारंगपुर थाना पुलिस ने बुधवार की रात मुखबिर की सूचना पर दशहरा मैदान से दबिश देकर वारदात करने की नीयत से घूम रहे युवक को दबोचा और उसके कब्जे से देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस जब्त किए। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।
थानाप्रभारी शिवराजसिंह ने गुरुवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बुधवार रात दशहरा मैदान से दबिश देकर अकरम (35) पुत्र मेहमूदखां निवासी गोलावाड़ी सारंगपुर को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस जब्त किए, जिसकी कीमत सात हजार रुपए है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।