राजगढ़ःघर में घुसकर नकदी चोरी करने वाला आरोपित गिरफ्तार

राजगढ़ःघर में घुसकर नकदी चोरी करने वाला आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ःघर में घुसकर नकदी चोरी करने वाला आरोपित गिरफ्तार


राजगढ़,28 मार्च (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चंपालाल का बगीचा ब्यावरा स्थित घर से नकदी चोरी करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से नकदी बरामद कर अदालत में पेश किया।

थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़ ने गुरुवार को बताया कि 27 मार्च को चंपालाल का बगीचा ब्यावरा निवासी अमरीनबी पत्नी इमरानअली ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बीती रात अज्ञात बदमाश कमरे में घुसकर कूलर के उपर रखे बैग से 25 हजार रुपए नकद व जरुरी कागजात चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने संदेही सुमित(19) पुत्र लक्ष्मणसिंह राजपूत निवासी चंपालाल का बगीचा ब्यावरा को गिरफ्तार किया, पूछताछ पर आरोपित ने चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से नकदी बरामद कर अदालत में पेश किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़, एसआई रचना परमार, प्रआर.हेमराज, आर.योगेन्द्रसिंह, पुष्पेन्द्र सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story