राजगढ़ः हनुमान मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी करने वाला आरोपित गिरफ्तार
राजगढ़, 21 जुलाई (हि.स.)। लीमाचौहान थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक दिन पहले भूमका गांव में स्थित हनुमान मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 35 हजार रुपये कीमती चांदी का मुकुट जब्त किया।
थानाप्रभारी अनिल राहोरिया ने रविवार को बताया कि 20 जुलाई को ग्राम भूमका महादेव हनुमान मंदिर के पुजारी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 19 जुलाई की रात अज्ञात बदमाश हनुमान जी का चांदी का मुकुट चोरी कर ले गया, जिसकी कीमत 35 हजार रुपए है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर महज ही कुछ घंटों में आरोपित कैलाश राठौर निवासी भ्याना को पकड़ा और उसके कब्जे से मुकुट बरामद किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।