राजगढ़ः गौवंश अधिनियम के मामले में चार साल से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः गौवंश अधिनियम के मामले में चार साल से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार


राजगढ़ः गौवंश अधिनियम के मामले में चार साल से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार


राजगढ़, 7 अगस्त (हि.स.)। तलेन थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पशु अधिनियम व आबकारी एक्ट के मामले में चार साल से फरार इनामी बदमाश को सारंगपुर से गिरफ्तार किया है, प्रकरण में दो आरोपित पूर्व में गिरफ्तार किए गए थे। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया। थानाप्रभारी रामवीरसिंह परिहार ने बुधवार को बताया कि 9 जनवरी 2021 को ग्राम डांडियाबाड़ी थाना सारंगपुर निवासी राजा पुत्र रईसबेग के खिलाफ धारा 4, 6, 9, 11 मप्र. गौवंश अधिनियम, 66/192 एमव्ही.एक्ट, 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।

प्रकरण में आरोपित घटनादिनांक से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक ने पांच हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित राजा बेग को सारंगपुर से गिरफ्तार किया। प्रकरण में आरोपित जुगनू (36) पुत्र मुमताजखां निवासी आगर और भारतसिंह (27)पुत्र नारायणसिंह राजपूत निवासी सुईगांव जिला आगर पूर्व में गिरफ्तार किए गए थे। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी रामवीरसिंह परिहार, एसआई बनेसिंह भिलाला, आर.राहुल लोधी, बलराज, गोपाल और सतेन्द्र सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story