राजगढ़ः दस साल पुराने प्रकरण में फरार वारंटी गिरफ्तार
राजगढ़, 20 अप्रैल (हि.स.)। तलेन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को जान से मारने की धमकी व तोड़फोड़ कर नुकसान करने के मामले में दस साल से फरार स्थाई वारंटी को बोरखेड़ा जोड़ से गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी रामवीरसिंह परिहार के अनुसार ग्राम बीरमपीपलिया निवासी नवलसिंह (55)पुत्र दुलीचंद लोहार के खिलाफ धारा 294, 506, 427 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बोरखेड़ा जोड़ से दबिश देकर वारंटी नवलसिंह को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी रामवीरसिंह परिहार, एसआई जितेन्द्र अजनारे, एएसआई प्रदीप शर्मा, आर.श्यामलाल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।