मंदसौर: कृषि मंडी का लेखपाल 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मंदसौर: कृषि मंडी का लेखपाल 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: कृषि मंडी का लेखपाल 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार


मंदसौर, 3 दिसम्बर (हि.स.)। ईओडब्ल्यू की टीम ने बुधवार को कृषि उपज मंडी के लेखापाल हरीश कुमार वशिष्ठ को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी सफाईकर्मी ठेकेदार की छह महीने की राशि को रिलीज करने के बदले 78 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। बुधवार को इसकी पहली किस्त 20 हजार के साथ ईओडब्ल्यू की टीम ने पकड़ लिया।

ईओडब्ल्यू डीएसपी अमित कुमार बट्टी ने बताया कि पारस लाल राठौड़ प्रोप्राइटर वाल्मिकी कंस्ट्रक्शन ऑफ मंदसौर कृषि उपज मंडी की सब्जी मंडी की सफाई का ठेका जून 2023 में मंडी से स्वीकृत हुआ था। इनकी दो लाख रुपए की राशि को रिलीज करने के बदले आरोपी 78 हजार रुपए की मांग कर रहा था। इसकी शिकायत कॉन्ट्रेक्टर के बेटे रवि ने आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ उज्जैन से की थी। मामले में बुधवार को ईओडब्ल्यू की टीम में आरोपी को 20 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया।

वहीं, रवि राठौर ने बताया कि आरोपी हरीश कुमार वशिष्ठ उनके करीब 2 लाख रुपए की राशि को छह माह से जारी नहीं कर रहा था। इसके बदले वह रुपयों की मांग कर रहा था। आरोपी की मांग हर महीने की राशि जारी करने के बदले 20 हजार की थी। अब तक की राशि के बदले उसके 78 हजार की रिश्वत बन रही थी। इसीलिए उसने करीब 2 लाख की राशि को रोक रखी थी और रिश्वत के रुपए मिलने के बाद ही जारी करने की बात कही थी। इसकी शिकायत हमने आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की उज्जैन शाखा को की थी।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story