खरगोनः स्वास्थ्य विभाग का लेखापाल रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया
खरगोन, 22 नवंबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर ग्राम झिरन्या के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी से अवकाश और प्रोत्साहन की राशि एक लाख 33 हजार रुपये निकालने के लिए 45 हजार की रिश्वत मांगने वाले लेखापाल और उसके साथी को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने बुधवार को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण बघेल ने बताया कि मनावर निवासी निकेश कनाड़े झिरन्या के स्वास्थ्य केंद्र के तहत उपस्वास्थ्य बड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर पदस्थ है। उनकी पत्नी की बीमारी के कारण उन्होंने दो माह का अवकाश लिया था। अवकाश व प्रोत्साहन की राशि एक लाख 33 हजार रुपये हुई। यह राशि बीएमओ कार्यालय झिरन्या में रुकी थी। स्वास्थ्य अधिकारी ने विभाग के लेखापाल आनंद कनेल से उक्त निकालने की मांग की। इस पर लेखापाल ने कहा कि राशि तो मैं निकाल दूंगा, लेकिन इसके एवज में 56 हजार रुपये की रिश्वत देना होगी। इसमें फरियादी ने पांच हजार रुपये एडवांस राशि दी गई। इसके बाद फरियादी ने इंदौर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत कर दी। साथ ही कुछ साक्ष्य भी दिए।
उन्होंने बताया कि बुधवार को दोपहर में स्वास्थ्य अधिकारी निकेश कनाड़े ने लेखापाल से कहा कि राशि देने आ रहा हूं। इसमें लेखापाल ने शक्ति मशीनरी स्टोर्स पर शिवराज यादव नामक व्यक्ति को राशि देने के लिए कहा। यहां जैसे ही 45 हजार रुपये की राशि शिवराज को दी, लोकायुक्त ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। मामले में लोकायुक्त ने लेखापाल और उसके साथी को पकड़ा। आरोपितों को पक़ड़ने के बाद रेस्ट हाउस लाया गया। यहां पूरी कार्रवाई की गई।
डीएसपी बघेल ने बताया कि आरोपित लेखापाल आनंद कनेल को सहमति पर छोड़ा है। उसके साथी शिवराज पर जांच जारी है। जांच व वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन के अनुसार ही आगे की प्रक्रिया होगी। आरोपित के खिलाफ धारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।