राजगढ़ः ट्रैक्टर से टकराई स्कूल बस, दस बच्चे घायल
राजगढ़, 13 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र में एसडीएम कार्यालय के सामने मंगलवार दोपहर सरदार पटेल एकेडमी की बच्चों से भरी बस एक ट्रैक्टर से पीछे से टकरा गई, हादसे में बस में सवार दस बच्चे घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन व पुलिस अफसरों ने घबराए हुए बच्चों को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। दुर्घटना के बाद दोनों चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग गए। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
जानकारी के अनुसार एसडीएम कार्यालय के सामने स्कूल बस क्रमांक एमपी 13 जेडजी 7375 आगे जा रहे ट्रैक्टर से टकरा गई, हादसे में बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया वहीं बस में सवार दस बच्चे घायल हो गए, जिनमें रक्षा दांगी (10)साल, राजवीरसिंह खींची(13)साल, विवेक दांगी (13)साल,कोमल दांगी (13)साल, भेरुसिंह दांगी (14)साल, अरविंद दांगी (12)साल, आशीष दांगी (12)साल सहित अन्य शामिल है।
हादसे की खबर लगते ही एसडीएम अंकिता जैन, तहसीलदार विनीत गोयल, एसडीओपी धर्मवीरसिंह नागर और टीआई उमाशंकर मुकाती मौके पर पहुंचे, जिन्होंने स्थिति को संभाला। परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्कूल प्रबंधन बच्चों की जान से खिलवाड़ कर रहा है। पुलिस ने मौके से बस को कब्जे में लेकर थाना पहुंचाया और मामले में जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

