राजगढ़ःपिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, एक घायल
राजगढ़, 12 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में सारंगपुर थाना क्षेत्र में ग्राम पाड़ल्या रोड़ स्थित ग्राम खासपुरा जोड़ के समीप सोमवार दोपहर तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक 21 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक 22 वर्षीय युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, दोनों युवक सारंगपुर में आयोजित रोजगार मेला में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार सारंगपुर-पाड़ल्या रोड़ स्थित ग्राम खासपुरा जोड़ के समीप तेज रफ्तार पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 09 जीई 8756 ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार जितेन्द्र (21) पुत्र लक्ष्मणसिंह माली निवासी पोलखेड़ा थाना माचलपुर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं घनश्याम (22)पुत्र कैलाश माली निवासी पोलखेड़ा थाना माचलपुर को गंभीर चोटें लगी। हादसे में तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। सूचना पर पहुंचे एम्बूलेंस वाहन की मदद से घायल युवक को सिविल अस्पताल सारंगपुर पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे शाजापुर रेफर किया गया। बताया गया है कि दोनों युवक रोजगार की तलाश में सारंगपुर में आयोजित युवा संगम रोजगार मेला में शामिल होने जा रहे थे तभी ग्राम खासपुरा जोड़ के समीप हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पिकअप चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

