राजगढ़ःदो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ःदो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल


राजगढ़, 20 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर सारंगपुर थाना क्षेत्र में ग्राम किठौर जोड़ स्थित ओवरब्रिज पर दो बाइकें आमने-सामने से भिड़ गई। हादसे में बाइक सवार 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद शाजापुर रेफर किया गया। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार बीती रात हाइवे स्थित ग्राम किठौर जोड़ के समीप ओवरब्रिज पर दो बाइकें आमने-सामने से भिड़ गई। हादसे में बाइक सवार अरविंद(25) पुत्र राधेश्याम नाथ निवासी लक्ष्मीनगर थाना सुसनेर जिला आगर मालवा की गंभीर चोटें लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका रिश्तेदार सोनू (18) पुत्र बापूलाल नाथ निवासी लक्ष्मीनगर गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे में अन्य बाइक चालक श्याम (25) पुत्र मांगीलाल पाटीदार निवासी सारंगपुर को गंभीर चोटें लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर सारंगपुर सिविल अस्पताल पहुंचाया। हादसे में घायल युवकों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद शाजापुर रेफर किया गया। बताया गया है कि बाइक सवार दोनों युवक गांव लक्ष्मीनगर से शुजालपुर तरफ जा रहे थे, वहीं अन्य बाइक चालक पचोर से सांरगपुर जा रहा था। तभी ग्राम किठौर जोड़ के समीप हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story