राजगढ़ः तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को रौंदा, गुस्साएं ग्रामीणों ने किया हाइवे जाम
राजगढ़, 8 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में ग्राम पीपलबेआश्रम जोड़ के समीप गुरुवार रात तेज रफ्तार कार ने 65 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिसकी मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। दर्दनाक हादसे के बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने समझाइश देकर मामले को शांत किया।
जानकारी के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम पीपलबेआश्रम जोड़ के समीप तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 04 वाईआर 1214 ने पैदल जा रहे 65 वर्षीय भगवानसिंह पुत्र भंवरलाल उमठ निवासी पीपलबे को टक्कर मार दी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद तेज तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई और कार सवार युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया गया है व्यक्ति खेत में से गाय को भगा रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया। बुजुर्ग की मौत के बाद ग्रामीणों ने गौशाला की मांग को लेकर हाइवे पर चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही शहर ब्यावरा और देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीण जाम खोलने को तैयार नही हुए, जिससे हाइवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। एक घंटे से अधिक समय तक ग्रामीणों ने चक्काजाम किया। बाद में समझाइश के बाद ग्रामीण माने और चक्काजाम समाप्त किया। सूचना पर पहुंचे एम्बुलेंस वाहन की मदद से शव को मौके से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया, जिसका शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

