मंदसौरः पानी के टैंकर में गिराने से 11 माह के मासूम बच्चे की मौत
मंदसौर 21 नवम्बर (हि.स.)। जिले के सीतामऊ क्षेत्र के ग्राम दीपाखेड़ा में मंगलवार को पानी की टंकी में गिरने से 11 महीने के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा कि पानी के लिए प्रतिदिन नल चलते हैं। बालक की मां पानी भरने के लिए टैंकर का ढक्कन खोलकर पानी भर रही थी. इसी दौरान वह घर में ही दूसरी जगह पानी भरने चली गई तभी बालक घर में खेलते खेलते पानी के टैंकर में जा गिरा।
जब कुछ देर बाद बालक दिखाई नहीं दिया तो परिजनों ने आसपास उसकी तलाश की, लेकिन बालक का पता नहीं चला। तभी बालक के दादाजी ने टैंकर का ढक्कन खोल कर देखा तो बालक टैंकर में मिला। परिजन तत्काल बालक को उपचार हेतु सीतामऊ सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने परीक्षण उपरांत बालक को मृत घोषित कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।