(अपडेट) जबलपुरः रेलिंग लगा रहे मजदूरों को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, दो की मौत और 12 घायल
जबलपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में बरेला थाना अंतर्गत गौर सालीवाड़ा में रविवार की दोपहर एक तेज रफ्तार सफेद रंग की कार के चालक ने सड़क किनारे बैठकर खाना खा रहे मजदूरों को कुचल दिया। हादसे के 24 मजदूर थे, जिनमें से 2 की मौत हो गयी एवं 12 घायल हो गए हैं। जिनमे कई की हालत गम्भीर है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटनास्थल पर करीब 24 मजदूर कार्यरत थे। सिग्मा कान्हा रहवासी कालोनी सालीवाड़ा के समीप हाईवे पर मजदूर ग्रिल की पेंटिंग का काम कर रहे थे और भोजन के लिए सड़क किनारे बैठे हुए थे। इसी दौरान एक सफेद रंग की तेज रफ्तार कार के चालक ने अचानक नियंत्रण खोते हुए मजदूरों को जोरदार टक्कर मारते हुए रौंदता हुआ निकल गया। हादसे के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। अचानक हुई टक्कर से मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और डायल 108 को सूचना दी।
एएसपी ने बताया कि दुर्घटना में कई श्रमिक घायल हुए हैं। जिसमें से दो की मौत हो गई है। वहीं एक घायल का पैर काटना पड़ा, शेष घायलों के भी हड्डी से संबंधित उपचार किए जा रहा है। दुर्घटना को अंजाम देने वाले कार चालक की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों के इलाज की व्यवस्था देखी और संबंधित चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए।
मृतकों में चैनवती (35) और लच्छो बाई (38) हैं, जबकि घायलों में गोमती बाई (40), राजकुमारी (37), वर्षा बाई (39), कृष्णा बाई (41), अकलवती (36), प्रभावती (40), मीरा बाई (38), जमना बाई (35), ज्ञानवती (41), भगवती (37), लक्ष्मी बाई (39), और छोटीबाई (36) शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

