जबलपुरः हिट एंड रन मामले में मृतकों की संख्या बढ़कर 5 हुई

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुरः हिट एंड रन मामले में मृतकों की संख्या बढ़कर 5 हुई


जबलपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में रविवार को ग्राम बरेला में हुए हिट एंड रन मामले में देर रात मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दो घायलों ने भी दम तोड़ दिया। जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 5 हो गयी। शेष घायलों में कई अभी संघर्ष कर रहे हैं।

पुलिस के अनुसार मजदूरों को रोकने वाली गाड़ी को सिहोरा में पकड़ लिया गया है वह गाड़ी निसान कम्पनी की मैग्नीटा गाड़ी है, जिसका नम्बर MP 20 XB 1460 है जो किसी दीपक सोनी के नाम पर रजिस्टर्ड है।

वहीं लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बरेला में मंडला जिले के बम्होरी गांव के मजदूरों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर और एनएचएआई अधिकारी से बात की और घायलों के इलाज की व्यवस्था की जानकारी ली।

एनएचएआई द्वारा प्रारंभिक रूप से मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपये की सहायता देने का निर्णय लिया गया है, जिसमें से 1-1 लाख रुपये तत्काल स्वीकृत कर दिए गए हैं। मंत्री सिंह ने कहा कि सरकार घायलों के इलाज की पूरी चिंता करेगी और एनएचएआई द्वारा आगे भी आवश्यक सहयोग किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

Share this story