अनूपपुर: स्कूल में खेलने के दौरान घड़ी की बैटरी हुआ ब्लास्ट, दो बच्चे घायल

अनूपपुर: स्कूल में खेलने के दौरान घड़ी की बैटरी हुआ ब्लास्ट, दो बच्चे घायल
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: स्कूल में खेलने के दौरान घड़ी की बैटरी हुआ ब्लास्ट, दो बच्चे घायल


अनूपपुर, 27 फ़रवरी (हि.स.)। स्कूल में खेलने के दौरान घड़ी की बैटरी फटने से दो छात्र घायल हो गये, जिन्हें स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। दोनों छात्रों का इलाज जारी है। जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दोनिया के ग्राम मिर्चादादर में दो बच्चे घड़ी में लगने वाली बैटरी से खेल रहे थे। इसी दौरान बैटरी में विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में आकर दोनों बच्केचे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए राजेंद्रग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

जानकारी अनुसार मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय मिर्चादादर में स्कूल पहुंचने पर सभी बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान विद्यालय के ही 8 वर्षीय छात्र संजय सिंह और 8 वर्षीय यशराज सिंह दोनों दीवार घड़ी में लगने वाली पुरानी बैटरी से खेल रहे थे। दोनों बैटरी को पत्थर से तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान सेल ब्लास्ट हो गया और इसकी चपेट में आने से संजय सिंह के पैर में और यशराज के हाथ तथा सिर में गंभीर चोट आई है। घटना के बाद दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story