इंदौरः रेलवे ट्रैक पर ट्रायल के दौरान हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से दो छात्राओं की मौत
इंदौर, 28 दिसंबर (हि.स.)। इंदौर से देवास के बीच हो रहे रेलवे दोहरीकरण का काम पूरा होने के बाद गुरुवार को रेल विभाग ने ट्रायल रन लिया, लेकिन रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के ट्रायल के दौरान हादसा हो गया। ट्रायल ट्रेन ने ट्रैक पार कर रही दो छात्राओं को चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। मृतक बच्चियों के नाम राधिका और बबली है।
घटना गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे सैटेलाइट जंक्शन टाउनशिप के समीप ट्रेक पर हुई। यहां पहली बार ट्रेन ट्रेक का ट्रायल लेने निकली थी। इस दौरान बबली, राधिका अपने एक अन्य दोस्त साधना के साथ कोचिंग क्लासेस से अपने घर लौट रही थी। दस दिन से ट्रेक पर रेलगाडि़यों की आवाजाही बंद थी, यह सोचकर तीनों सहेलियां ट्रेक पर चल रही थीं।
साधना आगे चल रही थी, जबकि बबली व राधिका उसके पीछे चल रही थी। शाम करीब साढ़े छह बजे एक ट्रायल ट्रेन ट्रेक पर दौड़ी। बबली और राधिका ट्रेन को देख नहीं पाई और उसकी चपेट में आ गई, जबकि साधना टक्कर होने से पहले रेलवे ट्रेक से एक तरफ हट गई। बच्चियों को ट्रेक पर ट्रायल रन की जानकारी नहीं थी। इस कारण यह हादसा हो गया। इंजन की टक्कर से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
क्षेत्रीय विधायक व मंत्री तुलसी सिलावट ने इस घटना पर शोक जताया है और घटना की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को दी। मंत्री ने रतलाम मंडल के डीआरएम को जांच के आदेश दिए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।