जबलपुरः बस ने सवारी ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत और चार घायल

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुरः बस ने सवारी ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत और चार घायल


जबलपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में माढ़ोताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सूरतलाई के समीप शनिवार को जबलपुर की ओर से जा रही बस ने सामने से आ रहे एक सवारी ऑटो और एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार-पांच लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही माढ़ोताल थाना थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार कुछ देर बाद घटनास्थल पर पहुंच गए और तत्काल घायलों को अस्पताल भेजकर बचाव कार्य किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जबलपुर की ओर से तेज रफ्तार आ रही बस ने सामने से आ रहे सवारी ऑटो और एक बाइक सवार को सीधे टक्कर मारते हुए रौंद दिया। इस घटना में बाइक सवार की मृत्यु हो चुकी है। टक्कर किस कारण से हुई इस बारे में पुलिस जांच कर रही है।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में तकरीबन 32 वर्षीय अनिकेत चढाऱ पिता मुन्नीलाल निवासी ग्राम सहजपुर की मौत हो गई है। घायलों में 28 वर्षीय अजय अहिरवार और 24 वर्षीय सपना कौल सहित अन्य लोग शामिल है। घायलों की संख्या और अधिक हो सकती है क्योंकि अभी इन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

Share this story