जबलपुर में तेज रफ्तार ट्रांजिट मिक्सर की चपेट में आई एक्सिस, महिला की मौत, एक गंभीर घायल
जबलपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। मप्र के जबलपुर में विजय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सनातन चौक पर रविवार को एक बार फिर तेज रफ्तार वाहन ने दर्दनाक हादसे को अंजाम दे दिया। तेज गति से आ रहे ट्रांजिट मिक्सर की टक्कर से एक्सिस सवार एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ, जब जीरो डिग्री की ओर से आ रहा ट्रांजिट मिक्सर और जीरो डिग्री की ओर जा रही एक्सिस सनातन चौक के पास आमने-सामने आ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक्सिस सवार एक महिला सीधे ट्रांजिट मिक्सर के नीचे आ गई। आसपास मौजूद लोगों ने महिला को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
हादसे में जान गंवाने वाली महिला की पहचान सुषमा सतनामी, निवासी कांचघर झंडा चौक, जबलपुर के रूप में हुई है। वहीं एक्सिस पर सवार दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

