सीपेट का युवाओं के करियर निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान : राजयमंत्री गौर
- राजयमंत्री गौर ने सीपेट के शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ कार्यक्रम को किया संबोधित
भोपाल, 22 अगस्त (हि.स.) । पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने कहा है कि सीपेट (केंद्रीय पेट्रो रसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान) का युवाओं के कैरियर निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। राज्यमंत्री गौर गुरुवार को सीपेट के भोपाल स्थित कौशल एवं तकनीकी सहायता केंद्र में शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी।
राज्यमंत्री गौर ने कहा कि सीपेट जैसी संस्थाएं आज देश की बहुत बड़ी आवश्यकता है। संस्था के समस्त सदस्यों ने समर्पण के साथ कार्य किया है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में यहां उपस्थित छात्र अपने भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। वे सभी छात्र जिनका प्लेसमेंट हुआ है, उन सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देती हूं। संस्था छात्रों के बेहतर कैरियर निर्माण के लिए काम कर रही है।
सीपेट भोपाल के केंद्र निदेशक संदेश कुमार जैन ने बताया कि सीपेट भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण संस्थान है। सीपेट में छात्रों को वाइपर बॉडी, कूलर स्विच कवर, कपलर कैप, ट्रॉफी टॉप कवर एवं बॉटम कवर, आयुर्वेदिक डिब्बी, डस्टबिन , तगाड़ी , बाल्टी आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस अवसर पर केंद्र के निदेशक डॉ. संजीव कुमार जैन , पार्षद उर्मिला मौर्य सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत / डॉ. मयंक चतुर्वेदी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।