मन्दसौर: कॉलेज की समस्या को लेकर अभाविप ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

मन्दसौर: कॉलेज की समस्या को लेकर अभाविप ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
मन्दसौर: कॉलेज की समस्या को लेकर अभाविप ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन


मन्दसौर, 29 जनवरी (हि.स.)। शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ की विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य महिपाल सिंह तथा महाविद्यालय परिसर अध्यक्ष करण धनगर के नेतृत्व में समस्त महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सीतामऊ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ डी. के भट्ट को दूसरी बार ज्ञापन सौंपा।

सौंपे गए ज्ञापन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने बताया कि लंबे समय से महाविद्यालय में पठन-पाठन का कार्य ठप पड़ा हुआ है। रोजाना सैकड़ों छात्र दूर दूर से महाविद्यालय पढ़ने के उद्देश्य से आते हैं, परंतु नियमित पढ़ाई नहीं मिलने की वजह से उन्हें बार-बार बैरंग वापस जाना पड़ता है। वहीं छात्र-छात्राएं के लिए महाविद्यालय में समुचित पेयजल व्यवस्था तथा स्वच्छता ना होने के कारण वे परेशान रहते हैं स जिससे स्थानीय छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। साथ ही महाविद्यालय के प्रति छात्रों में नकारात्मक विचार उत्पन्न हो रहा है। वही महाविद्यालय के प्राचार्य ने समस्या के निदान का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story