खंडवाः एबीवीपी ने सेना के समर्थन में की भारत माता की आरती

WhatsApp Channel Join Now
खंडवाः एबीवीपी ने सेना के समर्थन में की भारत माता की आरती


खंडवा, 7 मई (हि.स.)। भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया। सेना के साहस और शौर्य को नमन करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को खंडवा में सेना को समर्थन देते हुए भारत माता की आरती की और मिठाई बांटी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खंडवा जिले के जिला संयोजक हर्ष वर्मा ने बताया कि 15 दिन पूर्व आतंकवादियों ने पहलगाम में जो हमला किया था, उसके जवाब में हमारी भारतीय सेना ने कल रात्रि में एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर किया, इसका विद्यार्थी परिषद स्वागत करती हैं। भारतीय सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए पाकिस्तान में कई आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त करके यह साबित कर दिया है और अब भारत पर कोई भी दुश्मन आंख उठाकर देख नहीं सकता । यह वह भारत है जो मुंहतोड़ जवाब देना जानता हैं ,हम सब भारतीय सेना के साथ हैं। भारतीय सेना द्वारा चलाया गया ऑनरेशन सिंदूर के समर्थन में और भारतीय सेना की वीरता के लिए विद्यार्थी परिषद द्वारा भारत माता की आरती की गई। साथ ही जश्न मनाया और लड्डू बांटे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हर्ष उपाध्याय

Share this story