विदिशा जिले में लगभग 70.35 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया

विदिशा जिले में लगभग 70.35 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया
WhatsApp Channel Join Now
विदिशा जिले में लगभग 70.35 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया


विदिशा, 7 मई (हि.स.)। विदिशा जिले में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत जिले की पांचों विधानसभाओं में मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया कि जिले की पांचों विधानसभाओं में सायं छह बजे तक 70.35 प्रतिशत मतदाताओं के द्वारा मतदान प्रक्रिया में भाग लिया गया है।

उन्होंने बताया कि विदिशा जिले की पांचों विधानसभाओं में मतदान प्रक्रिया निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुई। नटेरन जनपद पंचायत का ग्राम ढाडोन में मतदान बहिष्कार की सूचना प्राप्त हुई, जिसे त्वरित संज्ञान में लिया गया और प्रशासन की पहल पर ग्रामवासियों ने मतदान करना शुरू कर दिया।

कलेक्टर वैद्य ने जिले में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर तथा पिछले लोकसभा निर्वाचन से अधिक मतदान होने पर सभी मतदाताओं के प्रति तथा लोकसभा निर्वाचन में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचन आयोग को सहयोगप्रद करने वालो के प्रति आभार व्यक्त किया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोहिनी शर्मा ने बताया कि विदिशा जिले की तीन विधानसभाएं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 सागर में शामिल है। जिले की तीन विधानसभाओं में आज सम्पन्न हुए मतदान का प्रतिशत इस प्रकार से है। कुरवाई विधानसभा में 70.43 , सिरोंज में 70.07 तथा शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में 67.58 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। इसी प्रकार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 विदिशा रायसेन के अंतर्गत जिले की विधानसभा क्षेत्र मंे 69.95 तथा बासौदा विधानसभा क्षेत्र में 73.62 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है।

कलेक्टर व एसपी ने मतदान किया

लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतदान तिथि सात मई को कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने तथा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला और जिला पंचायत सीईओ योगेश भरसट ने सपत्नी मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान किया है। कलेक्टर वैद्य ने विदिशा शहर के शेरपुरा की कन्या हाई स्कूल मतदान केन्द्र में पहुंचकर बकायदा पंक्तिबद्ध रो में लगें और अपनी बारी आने पर मतदान केन्द्र में पहुंचे और सम्पूर्ण प्रक्रिया उपरांत मतदान कर कक्ष से बाहर निकले है। इसी प्रकार की प्रक्रिया पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला और जिला पंचायत सीईओ योगेश भरसट ने सपरिवार अपनाई।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story