धारः आबकारी विभाग द्वारा शहर में ईको कार से अवैध शराब जप्त
धार, 12 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार जिले में आबकारी विभाग द्वारा शुक्रवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर धार शहर की इंदिरा कॉलोनी, कुम्हार गड्ढा स्थिति काली उर्फ आकाश वर्मा की कार नंबर एमपी-13, सीए-5837 से105.414 बल्क लीटर शराब जप्त की है।
पुलिस ने एक फरार आरोपी काली उर्फ आकाश वर्मा पुत्र रामेश्वर निवासी इंदिरा कॉलोनी, धार तथा मौके से गिरफ्तार आरोपी मोहन पुत्र बद्रीलाल पटलिया निवासी इंदिरा कॉलोनी, कुम्हार गड्ढा के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया। उक्त कार्यवाही नवीन विधान हेतु निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से वीडियो आदि बनाकर की गई। जप्त मदिरा एवं वाहन की कुल अनुमानित क़ीमत लगभग 4 लाख 86 हजार रूपये है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Gyanendra Tripathi

