बमनापाति के अभिषेक को मिला इंदौर वन-डे क्रिकेट मैच देखने का मौका

WhatsApp Channel Join Now
बमनापाति के अभिषेक को मिला इंदौर वन-डे क्रिकेट मैच देखने का मौका


उज्जैन, 18 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में क्रिकेट के प्रति जुनून और टीम इंडिया को लाइव देखने का सपना आखिरकार साकार हो गया। उज्जैन जिले की बडऩगर तहसील के ग्राम बमनापाति निवासी 32 वर्षीय दिव्यांग युवक अभिषेक के लिए यह पल किसी यादगार से कम नहीं था। बचपन से टीवी पर क्रिकेट का हर मैच देखने वाले अभिषेक की दिली इच्छा थी कि वे इंदौर में चल रही भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का मैच स्टेडियम में जाकर देखें, लेकिन टिकट नहीं मिलने से वे काफी परेशान और चिंतित थे।

अपनी इच्छा पूरी न होने पर अभिषेक ने एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भावुक अपील की। वहीं उनके पिता ने भी उज्जैन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री तक संदेश पहुंचाया। जैसे ही यह मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा, उन्होंने तुरंत संवेदनशीलता दिखाते हुए अभिषेक के लिए मैच का टिकट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री की पहल के बाद अभिषेक को रविवार को इंदौर में आयोजित वन-डे क्रिकेट मैच स्टेडियम में देखने का अवसर मिला। टीम इंडिया की जर्सी पहनकर जब अभिषेक पहली बार मैदान में पहुंचे तो उनकी खुशी चेहरे पर साफ झलक रही थी। खिलाडिय़ों को सामने खेलते देख वे भावुक भी हो गए। उनके लिए यह अनुभव जीवन भर याद रहने वाला बन गया।

मुख्यमंत्री के प्रति जताया अभार

अभिषेक और उनके परिवार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त किया। इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर यह साबित किया कि मुख्यमंत्री आमजन की छोटी-छोटी इच्छाओं और विशेष रूप से दिव्यांगजनों की भावनाओं के प्रति कितने संवेदनशील हैं। उनकी यह मानवीय पहल न केवल अभिषेक, बल्कि ऐसे लाखों लोगों के दिलों को छू गई, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए सहानुभूति और सहयोग की उम्मीद रखते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

Share this story