प्रदेश की संस्कारधानी में नहीं हो रहा था बिजली समस्या का निराकरण, विधायक अभिलाष ने एमपीईबी अधिकारियों से कराई समस्या हल

प्रदेश की संस्कारधानी में नहीं हो रहा था बिजली समस्या का निराकरण, विधायक अभिलाष ने एमपीईबी अधिकारियों से कराई समस्या हल
WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश की संस्कारधानी में नहीं हो रहा था बिजली समस्या का निराकरण, विधायक अभिलाष ने एमपीईबी अधिकारियों से कराई समस्या हल


जबलपुर, 30 जून (हि.स.)।मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर के उत्तर मध्य विधानसभा के क्षेत्र मुकदमगंज, तुलाराम चौक एवं अंधेरदेव में कई वर्षों से बिजली की समस्या से स्थानीय लोग परेशान हो रहे थे। ऊर्जा कंपनी एमपीईबी के अधिकारियों को अनेकों बार शिकायतें की गईं लेकिन कोई समाधान नहीं निकाला जा रहा था, ऐसे में जब व्यापारी एवं रहवासियों की तकलीफों की जानकारी विधायक डॉ. अभिलाष पांडेय को लगी तो वे क्षेत्र की जनता के बीच मूल समस्या कहां आ रही है जानने पहुंच गए और फिर उसका अब सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिला है।

दरअसल, रविवार को विधायक पाण्डेय ने एम.पी. ई. बी के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और उन्हें विषय की गंभीरता बताते हुए सख्त निर्देश दिए गए कि उनके क्षेत्र में बिजली की लम्बे समय से चली आ रही समस्या का तत्काल समाधान निकालें। जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी समस्या के निराकरण में तेजी के साथ जुटे हुए दिखाई दिए और उन्होंने रविवार रात तक स्थानीय स्तर पर बार-बार बिजली गुल होने की समस्या का समाधान निकाल दिया ।

इस संबंध में स्वयं विधायक डॉ. अभिलाष पांडे का कहना है कि स्थानीय दुर्गा मंदिर के समीप ट्रांसफार्मर था, जिसकी पूर्व में क्षमता 200 केवीए थी अब उसकी क्षमता बढ़ाकर 315 केवीए कर दी गई है । फिलहाल तो दो स्पान की केबल डाल दी गई है जिससे लोड को दूसरी लोकेशन पर शिफ्ट किया जा सके। अब यहां पहले की तुलना में स्थानीय स्तर पर लोड आधा हो गया है । पूरे क्षेत्र में लोड बैलेंसिंग का काम किया जाना था जिसको सर्विस लाइन में शिफ्ट करते हुए लोड बैलेंस किया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अब मेरे क्षेत्र के निवासियों को कोई बिजली की समस्या फिलहाल नहीं होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/विलोक/मयंक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story