जबलपुर: अयोध्या के लिए रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन, जनप्रतिनिधियों ने दिखाई हरी झंडी
जबलपुर, 27 फ़रवरी (हि.स.)। !प्रभु श्री रामलला के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से रामभक्त पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या धाम जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन को जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन पर जनप्रतिनिधियों और रेलवे अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन से1400 से भी अधिक राम भक्त दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे हैं।
श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या धाम जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन को राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभात साहू,विधायक अभिलाष पांडेय ने जनप्रतिनिधियों के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभात साहू कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार देश भर के राम भक्तों को रामलला के दर्शन के लिए जो सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं वह अतुलनीय हैं।अपने जन्म स्थान पर विराजमान हुए रामलला के दर्शन के लिए पूरे देश से लाखों राम भक्त प्रतिदिन अयोध्या पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जबलपुर से आज दूसरी ट्रेन अयोध्या धाम दर्शन को भेजी जा रही है।अब तीसरी ट्रैन 5 मार्च को जबलपुर से रवाना होगी जिसकी समस्त जानकारी एवं आवेदन यात्रा प्रभारी राजेश द्विवेदी,सुनील विश्वकर्मा,रामानुज तिवारी के पास भाजपा कार्यालय में कर सकते हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभात साहू ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र को देश के प्रत्येक व्यक्ति को आत्मसात करना चाहिए। भाजपा सरकार की ओर से श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण इस देश को दोबारा विश्वगुरू के आसन पर स्थापित करने की ओर एक बड़ा कदम है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।