मप्र विस चुनाव: भोपाल उत्तर से आप के प्रत्याशी मो. सऊद ने दाखिल किया नामांकन पर्चा
भोपाल, 30 अक्टूबर (हि.स.)। भोपाल उत्तर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मो. सऊद ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने नामांकन जुलूस के जरिए आम आदमी पार्टी की ताकत दिखाई। नामांकन जुलूस में हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे।
हमीदिया अस्पताल के पास से कलेक्ट्रेट तक नामांकन जुलूस निकाला गया। जुलूस में ढोल नगाड़ों के साथ हजारों की संख्या में लोग पैदल चल रहे थे। लोगों ने आम आदमी पार्टी और मो. सऊद के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। नामांकन भरने के बाद मो. सऊद ने कहा कि भोपाल उत्तर सीट पर सालों से एक ही परिवार का कब्जा है। इलाके में कोई भी विकास काम नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद इलाके की साफ-सफाई, नाली की परेशानी दूर की जाएगी और लोगों के हर सुख-दुख में खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि भोपाल उत्तर सीट के नाम में ही उत्तर है। ये सीट उत्तर देना जानती भी है और अबकी बार काम न करने वालों को उत्तर देगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।