अनूपपुर: अमरकंटक रिसोर्ट में युवती ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: अमरकंटक रिसोर्ट में युवती ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस


अनूपपुर, 02 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले अमरकंटक थाना अंतर्गत बांधा–कपिलधारा मार्ग स्थित एक रिसोर्ट में ठहरी 19 वर्षीय युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरकंटक रिसोर्ट के मैनेजर एवं व्यवस्थापक प्रकाश पांडे ने थाने में सूचना दी कि 1 जनवरी को रिसोर्ट के कमरा नंबर 4 में एक युवती ठहरी हुई थी। युवती की पहचान कंचन कुमारी पुत्री महेश चंद्र निवासी श्रीनगर कॉलोनी एसकेडी मॉडर्न इंटर कॉलेज वाली गली कोरासी एटा बाईपास रोड, जिला अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

अमरकंटक रिसोर्ट के मैनेजर ने बताया गया कि शुक्रवार की सुबह रिसोर्ट स्टाफ द्वारा कमरे का दरवाजा खटखटाया गया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। संदेह होने पर खिड़की से झांककर देखा तो युवती कमरे के सीलिंग फैन में दुपट्टे से फांसी पर लटकी हुई हैं। घटना की जानकारी तत्काल अमरकंटक थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मर्ग कामय करते हुए मामले की जांच में जुटी गई है। युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं अन्य तथ्यों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story