छतरपुर: सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत
छतरपुर, 24 मार्च (हि.स.)। हिन्दुस्थान समाचार/ जिले के गुलगंज थाना क्षेत्र से रविवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। बताया गया है कि गुलगंज का रहने वाला एक युवक सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहा था। सुबह जब वह दौडऩे के लिए निकला तो हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल हुए युवक को ग्वालियर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुलगंज निवासी धनी अहिरवार का 26 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र बीएससी फाइनल का छात्र था और सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहा था। रविवार की सुबह करीब 5 बजे राजेन्द्र अपने दास्ते सुरेन्द्र के साथ रनिंग के लिए निकला था, इसी दौरान कस्बे के निकट हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने राजेन्द्र को रौंद दिया। गंभीर अवस्था में राजेन्द्र को जिला अस्पताल लाया गया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही राजेन्द्र ने दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक हादसे के कारण मृतक राजेन्द्र का पूरा परिवार सदमे में है और उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।