जबलपुर: सरेराह युवक को चाकुओं से गोदा, कंधे में फंसा चाकू लिए अस्पताल पहुंचा युवक

जबलपुर: सरेराह युवक को चाकुओं से गोदा, कंधे में फंसा चाकू लिए अस्पताल पहुंचा युवक
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर: सरेराह युवक को चाकुओं से गोदा, कंधे में फंसा चाकू लिए अस्पताल पहुंचा युवक


जबलपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। जबलपुर के गोरखपुर थाना क्षेत्र के रामपुर छापर में एक युवक को घेर कर चाकुओं से गोद दिया गया। इस घटना में चाकू उस युवक के कंधे में फंसा रह गया। युवक को अस्पताल पहुंचाया गया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामपुर छापर निवासी रत्नेश दुबे अपने कार्य से जा रहा था। इसी बीच रास्ते में अमन जैन ने उसे रोककर विवाद किया एवं चाकुओं से गोद दिया। युवक पर इतनी बेरहमी से वार किया कि एक चाकू उसके कंधे में फंस गया। हमला करने के पश्चात आरोपी अमन जैन फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं परिजनों ने घायल रत्नेश को एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे मेडिकल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को ना समझते हुए मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं गोरखपुर सीएसपी एच आर पांडे का कहना है कि मामला गंभीर है और इस पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी एवं जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story