अनूपपुर: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, कोल प्रबंधन ने दी आर्थिक मदद

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, कोल प्रबंधन ने दी आर्थिक मदद


अनूपपुर: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, कोल प्रबंधन ने दी आर्थिक मदद


अनूपपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत रविवार की दोपहर कोयला चोरी कर रहे युवक की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु पीएचसी बिजुरी भेजा दिया।

थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि दोपहर 3 बजे जानकारी मिली कि कोयला कालरी मालगाड़ी कोयले से भरी खड़ी थी इस दौरान 30 वर्षीय सूरज खैरवार पुत्र राजकुमार खैरवार निवासी बनगांव रेलवे वैगन के ऊपर कोयला उतारने के लिए चढ़ा था। तभी हाईटेंशन वायर के सम्पर्क में आने से करंट लगने से मृत्यु हो गई। बताया जाता हैं कि मृतक 12 बजे अपने घर से साइकिल लेकर कोयला लेने गया था। दोपहर 3 बजे के लगभग मालगाड़ी में शव देखा गया।

घटना की खबर मिलते ही महाप्रबंधक हसदेव मनोज विश्वनोई मौके में पहुंचे और मृतक निर्धन परिवार का था जिस पर मानवीय संवेदना प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपयें की आर्थिक मदद के साथ भाई को निजी ठेकेदार के पास काम दिलाये जाने की बात कहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story