जबलपुरः हाई टेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुरः हाई टेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत


जबलपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के बरगी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निगरी में बुधवार को एक युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करेंट इतना तेज था कि जोरदार धमाके के साथ उसके चीथड़े उड़ गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

जानकारी के मुताबिक, रामकुमार खेत में आने वाले जंगली सूअरों को मारने के लिए बिजली के तार से कनेक्शन कर रहा था। इसी दौरान वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया। इस दौरान शरीर के सामने वाले हिस्से के चीथड़े उड़ गए।

अति. पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है कि युवक कब से हाईटेंशन लाइन में कनेक्शन करने का काम कर रहा था। आसपास के गांव में और कौन-कौन जंगली सूअर को मारने के लिए हाईटेंशन लाइन का उपयोग कर रहे हैं। इसका भी पता लगाया जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा करवाने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

Share this story