अनूपपुर: शराब के नशे में हाई टेंशन टावर पर चढ़ा युवक, 4 घंटे बंद रहीं विद्युत सप्लाई
अनूपपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दूधमनिया में रविवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक शराब के नशे में हाई टेंशन विद्युत टावर पर चढ़ गया। यह घटना गांव के पास स्थित जैतहरी मोजर बेयर पावर प्लांट से जबलपुर जाने वाली 400 केवी विद्युत लाइन के टावर पर हुई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। तुरंत ही विद्युत सप्लाई बंद की गई।
उल्लेखनीय है कि स्थानीय लोगों ने जब युवक को टावर पर चढ़ते देखा तो तुरंत 112 पुलिस हेल्पलाइन को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। गंभीरता को देखते हुए विद्युत विभाग और पावर ग्रिड के अधिकारी भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। युवक की जान को खतरा देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
पुलिस के अनुसार युवक की पहचान 23 वर्षीय केदार सिंह निवासी ग्राम दूधमनिया के रूप में हुई है। वह शराब के नशे में टावर पर चढ़ गया था। दोपहर करीब 1 बजे से विद्युत विभाग और पावर ग्रिड के अधिकारियों ने पूरी सावधानी के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया। युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए जबलपुर और जैतहरी दोनों ओर से विद्युत सप्लाई बंद कराई गई। लगभग चार घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद युवक को सकुशल नीचे उतार लिया गया।
युवक को तुरंत स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चिकित्सालय ले जाया गया, जहां जांच के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र कोल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और विद्युत विभाग के सहयोग से युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया। पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि उसने शराब का सेवन किया था और नशे की हालत में उसे यह समझ नहीं आया कि वह ऐसा खतरनाक कदम क्यों उठा बैठा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

