अनूपपुर: सांप काटने से युवती एवं आकाशीय बिजली के चपेट में आने से वृद्ध की मौत
अनूपपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। जिले में गत 24 घंटे में दो अलग-अलग घटनाओं में जहरीले सांप के काटने से युवती एवं खेत में काम कर रहे वृद्ध की आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आने पर मौत हो गई दोनों मामले में पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार कोतमा थाना अंतर्गत मौहरी पोस्ट बसखली निवासी देवसिंह की 18 वर्षीय पुत्री रजनी सिंह बुधवार-गुरुवार की रात चारपाई में सोई थी तभी अचानक एक जहरीले सांप ने दाहिने हाथ की उंगली में काट लिया हो-हल्ला करने पर मां के द्वारा दरवाजे के पास छिपे सांप को देख पिता एवं परिजनों द्वारा युवती को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया जहां उपचार दौरान गुरुवार को युवती की मृत्युे हो गई। पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा एवं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
वहीं भालूमाडा थाना अंतर्गत छिल्पा गांव में गुरुवार की दोपहर खेत में काम कर रहे 53 वर्षीय वृद्ध रमेश साहू पुत्र दशरथ साहू खेत में पानी लगाने के लिए पाइप लगा रहे थे इसी दौरान बारिश से बचने वहीं पेड़ के नीचेखडे हो गये तभी तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आकर खेत में ही मृत्युश हो गई। वहीं खेत में कुछ दूर काम कर रहे भाईराम साहू ने रमेश को मृत स्थिति में खेत में पड़े देखा जिसकी जानकारी परिजनों एवं ग्रामीणों को दिए जाने पर फुनगा पुलिसचौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।