अनूपपुर: दो दिनों से तालाब में घुसी महिला पुलिस को कर रही 'राम-राम', बचाव दल की टीमें जुटीं
अनूपपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र में बंद पड़ी खुली खदान परियोजना 'हरद' के जलभराव क्षेत्र में पिछले दो दिनों से एक अज्ञात महिला रहस्यमयी ढंग से पानी में तैरती नजर आ रही है। बुधवार को भालूमाड़ा थाना प्रभारी निकलने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सकें।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, महिला भगवान का स्मरण करते हुए अचानक पानी के अंदर गायब हो जाती है और कई घंटों तक नजर नहीं आती। भीषण ठंड के बीच यह अनोखा दृश्य ग्रामीणों को हैरत में डाल रहा है।महिला को पानी के अंदर देखकर ग्रामीण परेशान हो गए। इसकी सूचना मिलते ही थाना भालूमाड़ा प्रभारी विपुल शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर उसे बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन महिला पुलिस को देखते ही 'राम-राम' करते हुए फिर पानी के अंदर चली गई। यह सिलसिला बार-बार दोहराया जा रहा है।
प्रभारी विपुल शुक्ला ने बताया पिछले दो दिनों से यह महिला जलभराव क्षेत्र में तैर रही है। हमने जिले से बचाव दल को बुलाया है और निरंतर प्रयास जारी हैं। महिला की पहचान और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं स्थानीय लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं, लेकिन प्रशासन सतर्कता बरतते हुए बचाव कार्य में जुटा है। आगे की कार्रवाई जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

