रतलाम: सूझबूझ से यात्री महिला ने ट्रेन में दिया बेटी को जन्म, 31 मिनट स्टेशन पर रुकी रही ट्रेन
रतलाम, 21 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के रतलाम स्टेशन पर शनिवार को तड़के उस समय हड़कंप की स्थिति बन गई, जब गाड़ी संख्या 20941 (बांद्रा गाज़ीपुर सिटी एक्सप्रेस) ट्रेन में सवार एक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। स्थिति गंभीर होने पर ट्रेन में बैठे यात्रियों द्वारा शोर मचाया गया कि महिला को लेबर पैन हो रहा है तुरंत ऑन ड्यूटी महिला हेड कांस्टेबल पहुंची और यात्रियों के साथ मिलकर डिलीवरी करवाई,जहां महिला ने ट्रेन में ही बेटी को जन्म दिया।
महिला के पति ने बताया कि वह वापी से मजदूरी कर गाजीपुर लौट रहे थे तभी ट्रेन रतलाम स्टेशन पर पहुंची तो अचानक से उनकी पत्नी को लेबर पेन शुरू हुआ जिसकी सूचना महिला कांस्टेबल को दी गई और उनकी ही सूझबूझ से डिलीवरी कराई गई है । तत्पश्चात मां और नवजात बच्ची को रतलाम के एमसीएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों जच्चा बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं।
उत्तर प्रदेश के ताड़ीघाट गाजीपुर निवासी गर्भवती किरण अपने पति दीपुरम के साथ वापी से गाजीपुर जा रही थी। यात्रा के दौरान रतलाम के पास पहुंचते ही किरण की तबीयत बिगड़ने लगी। पति और यात्रियों ने शोर मचाया कि महिला को लेबर पेन हो रहा है तुरंत ऑन ड्यूटी महिला हेड कांस्टेबल शिवानी इंजन के पास वाले जरनल डिब्बे में गई, और जिसके बाद अन्य महिला यात्रियों के साथ मिलकर प्रसव कराया गया ।
स्टेशन पर मौजूद अन्य रेलकर्मियों और टीम ने मिलकर महिला की सहायता की।
ट्रेन के भीतर ही सुरक्षित प्रसव कराया गया और किरण ने एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। प्रसव को देखते हुए ट्रेन करीब 31मिनट से अधिक समय तक रतलाम स्टेशन पर रूकी रही। इस दौरान यात्रियों और रेल स्टाफ के बीच भी राहत का माहौल देखने को मिला। जन्म के बाद मां और नवजात को एंबुलेंस से रतलाम के MCH भेजा गया, जहां जच्चा और बच्चा दोनों की हालत सामान्य है। पति ने बेटी के जन्म पर खुशी जताते हुए बताया कि रेल स्टाफ ,यात्रियों और मेडिकल टीम का सहयोग बेहद सराहनीय रहा।
उन्होंने कहा कि समय पर मिली मदद न होती तो स्थिति गंभीर हो सकती थी। वही ट्रेन में सुरक्षित प्रसव की यह घटना स्थानीय यात्रियों और स्टेशन स्टाफ के लिए भी चर्चा का विषय बनी रही। वही पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रतलाम स्टेशन पर गाड़ी संख्या 20941 आगमन पश्चात यात्रियों द्वारा शोर मचाया गया कि महिला को लेबर पेन हो रहा ,बाद तुरंत ऑन ड्यूटी महिला हेड कांस्टेबल शिवानी इंजन के पास वाले जनरल डिब्बे में गई, जहां अन्य महिला यात्रियों के साथ मिलकर गर्भवती महिला की डिलीवरी करवाई गई, ड्यूटी पर तैनात HC हरिनारायण मीणा द्वारा वाकी टॉकी से उक्त सूचना दि गई, जिस पर तुरंत उप निरीक्षक श्रद्धा ठाकुर साथ LCT गीता मौके पर पहुंचे, साथ में इस बात के लिए ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर को सूचित किया गया तथा कोच में पहुंचने पर महिला यात्री का नाम किरण पति दीपुराम, उम्र 19 साल, ताड़ीघाट, गाजीपुर, उत्तरप्रदेश, टिकट न M 58236974 ,वापी से गाजीपुर की यात्रा करना पाया गया,डिलीवरी होने के बाद परिवार की सहमति से जच्चा- बच्चा व उक्त महिला का पति दीपुराम को रतलाम स्टेशन पर गाड़ी से आगे की इलाज हेतु उतरवाया गया, जिनको तुरंत रेलवे एंबुलेंस द्वारा उक्त महिला यात्री की स्थिति को ध्यान में रखते हुए मानवता व यात्री सेवा कर्तव्य के नाते LHC शिवानी को उनके साथ प्राथमिक उपचार हेतु MCHभेजा गया।
उक्त महिला को बालिका का जन्म होना पाया, इस दौरान स्वयं उपनिरीक्षक श्रद्धा ठाकुर ने मय स्टाफ द्वारा स्टेशन पर उचित बंदोबस्त बनाए रखा। इस दौरान गाड़ी समय कुल 31 मिनट खड़ी होकर गंतव्य के लिए खैरियत से रवाना हुई।जिसमें जब गाड़ी चलने लगी थी तब अन्य यात्रियों द्वारा एसीपी भी की गई l
हिन्दुस्थान समाचार / शरद जोशी

