आगरमालवा : शराबी मनचले की महिला व युवती ने की बीच-बाजार में पिटाई

WhatsApp Channel Join Now
आगरमालवा : शराबी मनचले की महिला व युवती ने की बीच-बाजार में पिटाई


आगरमालवा : शराबी मनचले की महिला व युवती ने की बीच-बाजार में पिटाई


आगरमालवा, 17 दिसंबर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के आगर मालवा जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका परिषद् कार्यालय

के समीप बुधवार दोपहर एक शराबी मनचले की अश्लील हरकतों से तंग आकर महिला और एक युवती

ने बीच बाजार उसकी जमकर पिटाई कर दी।जिससे

मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

प्राप्त जानकारी केअनुसार नगर पालिका परिषद् कार्यालय के पास हाथठेला

लगाकर जीवन-यापन करने वाली महिला अपने ठेले के पास खड़ी थी, तभी नशे में धुत युवक वहां

पहुंचा और महिला व पास मौजूद एक युवती के साथ अश्लील इशारे करने लगा। युवक की हरकतें

लगातार बढ़ती देख महिला ने साहस दिखाते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू

कर दी। युवती ने भी महिला का साथ दिया।

महिला ने बताया कि युवक शराब के नशे में था

और बार-बार अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा था। जब आसपास के लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश

की, तब भी महिला का गुस्सा शांत नहीं हुआ। वह युवक का कॉलर पकड़े रही और साफ शब्दों

में कहा कि ऐसे लोगों को सबक सिखाना जरूरी है, ताकि भविष्य में किसी और महिला के साथ

ऐसी हरकत करने की हिम्मत न हो। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए युवक को हिरासत में लिया और थाने ले गई।

हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा

Share this story